मंदसौर : लहसुन बेचने लाइन में लगे किसान की अटैक से मौत
मंदसौर, 16 अगस्त (हि.स.)। जिले के पिपलियामंडी में स्थित कृषि उपज मंडी में लहसुन बेचने आए किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे गेट पर एंट्री के लिए बाइक लाइन में लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बेहोश होकर नीचे गिर गए। साथी किसान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना पिपलिया कृषि उपज मंडी में शुक्रवार सुबह की है। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के मांगरोल चक निवासी किसान मदन सिंह पिता खुमान सिंह (74) बाइक से दो बोरी लहसुन लेकर मंडी पहुंचे थे।
मंडी सचिव पिपलियामंडी पर्वत सिंह सिसोदिया ने बताया कि किसान मदन लहसुन लेकर मंडी आए थे। पिछले गेट पर उन्होंने बाइक से उतारकर लहसुन की बोरी साइड में रखी। इसी दौरान वे बेहोश होकर गिर गए। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जाहिर की है।
मृतक के भांजे दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि मदन लाल सिसोदिया का एक बेटा राजेन्द्र सिंह (50) है। उनके पास करीब 100 बीघा जमीन है। परिवार 25 बीघा जमीन पर खेती करता है, बाकी जमीन बंटाई पर दे रखी है। किसान का एक बार हार्ट का आॅपरेशन हो चुका था। उन्हें कोई परेशानी नहीं थी।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा