उज्जैनः शराब पीने के बाद हुआ विवाद, संघर्ष में दो भाई घायल

 


उज्जैन, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के बडऩगर रोड स्थित इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खडोतिया में एक विवाद के बाद कुछ लोगों ने दो भाईयों पर गुरुवार देर रात तलवार से हमला कर दिया। घटना में दोनों भाई घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए गुरुवार-शुक्रवार की दरमियान रात चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए है। जिसके बाद शुक्रवार को जांच पश्चात दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

इंगोरिया के समीप ग्राम खड़ोतिया निवासी विजय पुत्र रामचंद्र बामनिया और गोपाल पुत्र मायाराम परमार ने गांव के ही एक ईंट भट्टे पर साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विजय ने गोपाल के साथ मारपीट कर दी थी। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया, जिसके बाद विजय अपने घर लौट आया। गुरूवार देर रात में गोपाल अपने करीब 10 से 12 साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया। गोपाल और उसके साथियों ने विजय पर तलवार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में विजय और उसका भाई दूलेसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बचाने के लिए जब उनके पिता रामचंद्र बीच में आए तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। परिजनों ने घायल विजय और दूलेसिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया। मारपीट में दूसरे पक्ष से गोपाल भी घायल हुए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल