ट्रक में पीछे से घुसी कार, मल्हारगढ़ किराना व्यापारी सहित तीन की मौत, एक गंभीर घायल

 


मंदसौर, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महू-नसीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में मल्हारगढ़ के किराना व्यापारी सहित तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा टोल टैक्स बेरियर और रेलवे क्रॉसिंग के बीच स्पीड ब्रेकर पर उस समय हुआ, जब एक कार ट्रक में पीछे से जा घुसी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गुरुवार रात लगभग 12 बजे रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई। बताया गया कि स्पीड ब्रेकर पर ट्रक चालक ने वाहन की गति धीमी की, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार चालक समय रहते वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और कार सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। पिंकेश (40) पिता राधेश्याम मांदलिया, निवासी महादेव विहार कॉलोनी, मल्हारगढ़, भारत (43) पिता रामलाल डांगी, निवासी लसूड़िया कदमाला, गोवर्धन (58) रामलाल बामनिया निवासी लसूड़िया कदमाला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रायसिंह (42) पिता गोरा बंजारा निवासी भैंसाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नयागांव पुलिस, टोल प्लाजा स्टाफ एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे शवों एवं घायल को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल नीमच पहुंचाया। चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित किया, जबकि घायल रामसिंह का उपचार जारी है।

सांवरिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे थे:-

पुलिस जांच में सामने आया कि कार सवार सभी युवक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवरिया सेठ के दर्शन कर घर लौट रहे थे। गुरुवार रात दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में फोटो और सेल्फी भी ली थी, जिसे पिंकेश गुप्ता ने 8.51 बजे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। यह सेल्फी उनके जीवन की आखिरी याद बन गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे:-

शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल नीमच में तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों के रो-रोकर बुरे हाल रहे। अस्पताल परिसर में शोकाकुल लोगों की भारी भीड़ जमा रही।

घर का अकेला पुत्र था भारत डांगी:-

घटना में लसुड़िया कदमाला के भारत डांगी के निधन के बाद गांव में शोक की लहर हे वे भाजपा से जुड़े थे घर में अकेले थे उनके दो बालिका व एक बालक था ।ग्रामीणों के अनुसार वह व्यवहारिक था ।दोपहर में उनका दाह संस्कार हुआ।मूल रूप से वह कृषि कार्य करते थे।

बेटा सूरत में इधर पिता की मौत:-

घटना में 50 वर्षीय मृतक गोरधन बामनिया भी सांवलिया दर्शन कने गए थे वह कृषि कार्य करते थे इनका एक लड़का हे जो सूरत गुजरात में कार्य करता हे व एक बालिका हे खबर मिलने के बालक भी सूरत से निकला लसुड़िया कदमाला को पहुंचा उसके बाद दाह संस्कार हुआ।

फरार ट्रक चालक की तलाश:-

नयागांव पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार एवं स्पीड ब्रेकर के कारण हादसा होना सामने आया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया