उमरिया: खड़ी बोलेरो में बल्कर घुसा, पांच लोग घायल

 


उमरिया, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका मोड़ के नजदीक स्थित न्यू बरम बाबा ढाबा के पास फ्लाईऐश से लोड बल्कर खड़ी बोलेरो वाहन को टक्‍कर मारते हुए टायर दुकान में जा घुस गया। अनियंत्रित बल्कर की टक्‍कर से बोलेरो सवार 5 लोगों को चोट आई है। घटना गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे की है।

बताया जा रहा है कि संजय गांधी ताप विद्युत गृह से फ्लाईऐश लोड कर आ रहा बल्कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडी बोलेरो को टक्कर मारते हुए राजा की टायर दुकान मे घुस गया। टायर दुकान के मालिक ने बताया कि घटना सुबह लगभग 4 बजे की है, मैं सो रहा था तभी एकदम से तेज आवाज आई उठकर देखा तो मेरी टायर में हवा भरने की कम्प्रेसर मशीन दूर पड़ी हुई थी और ट्रक दुकान में घुसा हुआ था दुकान का पूरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं जानकारी के बाद चंदिया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई।

जांच अधिकारी वीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि कटनी जिले के बरही थाना अंतर्गत आने वाली खितौली चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी उमेश रजक अपनी नई बोलेरो गाड़ी में अपनी माँ मुन्नी बाई रजक, आरती रजक, शांति बाई रजक, अंशिका रजक उम्र 6 वर्ष और एक 4 वर्षीय बच्चे को लेकर कटनी एमजीएम अस्पताल में भर्ती अपनी बहन को देखने जा रहा था इसी दौरान ढाबा में रुका था तभी पीछे से बल्कर ने टक्‍कर मार दी सिममें पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है, बल्कर चालक मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि हाइवे में लोढ़ा स्टेशन को जाने वाली रोड के सामने यातायात पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर खड़ी रहती है उसके बाद भी नशे में धुत वाहन चालक वाहन लेकर आगे निकल जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी