20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी हुई मौत

 


आगरमालवा, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के सुसनेर में शुक्रवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुसनेर पुलिस थानान्तर्गत स्थानीय इतवारिया क्षैत्र में एक 20 वर्षीय युवक गोपाल पुत्र प्रेमनारायण प्रजापत ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। परिजनों द्वारा युवक को अचेत अवस्था में स्थानीय शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से आगरमालवा जिला चिकित्सलाय रैफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सुसनेर पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा