अशोकनगर: दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा प्रोत्साहन

 


अशोकनगर,03 जनवरी(हि.स.)। यहां जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय हुआ कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जाएगा। अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा एजेंडा के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि शहर को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने तथा दुर्घटना से मुक्त रखे जाने के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि ट्रफिक नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति यदि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो घायल को लाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने ओवरब्रिज की मरम्मत कराये जाने हेतु ब्रिज कार्पोरेशन को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। अस्पताल चौराहे के आसपास अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया। शहर में पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित किये जाने हेतु बैंक वालों को पार्किंग व्यवस्था के

संबंध में नोटिस जारी किये जाने के संबंध में निर्देश दिए। शहर के सभी चौराहों एव प्रमुख स्थलों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाये जाने तथा कंट्रोल रूम से निगरानी को व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में स्कूल कॉलेजों में ट्रफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। शहर के प्रमुख सड़कों पर सांकेतिक बोर्ड लगवाए जाने,सड़क किनारे बायपास पर ट्रकों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाए जाने,शहर के मुख्य मार्ग से आवारा पशुओं को हटाए जाने की कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। स्कूल- कॉलेजों के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने तथा शहर के टोल मार्गो पर टोल कम्पनी द्वारा गड्डों को भरवाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग दिलीप बिगोनिया, ट्रेफिक इंचार्ज संतोष शर्मा,स्वास्थ्य विभाग से डॉ.बीएस.जम्हूरिया,सीएमओ प्रियंका सिंह,मैनेजर एमपीआरडीसी दीपक नामदेव उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार