मंदसौर: महानवमी पर नालछा माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
मंदसौर, 4 अक्टूम्बर (हि.स.)। शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर मंगलवार को नगर के देवी मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन अनुष्ठान दर्शन व हवन आदि के आयोजन हुए। श्रीनालछा माता मंदिर,खिड़की माता मंदिर, व नरसिंहपुरा क्षेत्र स्थित दिवाक माता मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और सभी ने माताजी के दर्शन किए।
नालछा माता मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार महानवमी पर्व पर प्रातः महाआरती हुई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। दिनभर श्रद्धालुओं के आवागमन का क्रम चलता रहा। नवमी का हवन मंदिर में किया गया और रात्रि में जागरण का भी आयोजन यहां संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि दोनों नवरात्रि शारदीय एवं चैत्र नवरात्रि पर्व में श्री नालछा माता मंदिर में विशेष पूजन हवन अनुष्ठान इत्यादि आयोजन होते हैं। इस वर्ष चूंकि कोरोना काल की आपदा खत्म हो गई है तो पिछले 2 वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ नालछा माता मंदिर और नगर के अन्य देवी मंदिरों में उमड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया