बुझो जानो फिर देखो अपना प्रदेश, पर्यटन क्विज-2022 का आयोजन

 


खरगोन, 10 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद खरगोन द्वारा शनिवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म क्विज-2022 प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय खरगोन में किया गया। प्रतियेगिता में जिले के कक्षा 9 से 12वीं तक के 125 विद्यालयों के 375 छात्रों ने हिस्सा लिया।

पर्यटन परिषद के सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांक सिंह ने बताया कि शासन निर्देशानुसार प्रात 10 से 12 बजे के बीच में छात्रों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। मूल्यांकन पश्चात चयनित शीर्ष 6 टीमों के मध्य मल्टीमीडिया राउंड आयोजित किया गया। इस राउंड में दृश्य एवं श्रव्य साधनों के माध्यम से विभिन्न 8 चक्र आयोजित किए गये जिसमें प्रथम विजेता द क्रिएटिव पब्लिक स्कूल ऊन के आदित्य अशोक गुर्जर, हर्षिता मुकेश गुर्जर, चंद्रिका मनीष पाटीदार, द्वितीय विजेता भक्तानंद सरस्वती एजुकेशन पार्क महेश्वर के भाग्यश्री राधेश्याम पाटीदार, राजनंदिनी रामिंसह पटेल, प्रियांशी पाल, तृतीय विजेता एकलव्य आदर्श आवासीय खरगोन के सुरेश डावर, दिव्या चौहान, मोहित तोमर रहे।

इसी प्रकार प्रथम उपविजेता शा.क.उ.मा.वि.सनावद के वर्षा बिरला, मीना जितेन्द्र पुरी, रानी फिरोज अली, द्वितीय उपविजेता शा.क.उ.मा.वि. भीकनगांव के श्रिया विजय, दीपशिखा रजनीश, चंदा चेतराम, तृतीय उपविजेता शा.उ.मा.वि.करही के शिवम बहादुर, प्रांजल वर्मा, प्रेम शौरे रहे। विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र मेडल एवं राज्य में भ्रमण के लिए गिफ्ट कूपन प्रदान किए गये। प्रथम विजेता टीम को राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाएगा।

क्विज के नोडल अधिकारी नीरज अमझरे ने बताया कि क्विज हेतु राज्यस्तरीय कार्यशाला में क्विज मास्टर अमित शर्मा उपस्थित होकर प्रमाण पर्त्र मेडल एवं क्विज से संबंधित समस्त नियम निर्देश से प्रशिक्षित हुए हैं। पर्यटन विभाग द्वारा पुरे राज्य में एक समान प्रश्नपत्र जारी कर संपूर्ण मध्यप्रदेश के पर्यटन, पुरातत्व, धार्मिक, धरोहर से संबंधित प्रश्न शामिल किए गये।

पर्यटन विभाग की आई टी टीम द्वारा मल्टीमीडिया चक्र तैयार किया गया जिसमें झट पट बोल, सोच समझकर बोल, दे दना दन, पारखी नजर, जो बोला वही सिंकदर, तोल मोल कर बोल, एमपी में सिनेमा एवं बुझो तो जाने नाम से प्रश्न से तैयार किए गये। प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक राउंड के बाद दर्शकों के लिए भी प्रश्न आयोजित किए गये, सही जवाब देने वाले दर्शकों को मोमेंटो प्रदान किए गये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक