मंदसौर: जहरीला पानी पीने से 93 भेड़ों की मौत
Mar 27, 2024, 19:13 IST
मंदसौर, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कोटड़ा बहादुर के जंगलों मे करीब 93 भेड़ों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक किसान के खेत में बने खुली पानी के टंकी से सभी भेड़ों के द्वारा पानी पिया था उसके थोड़ी देर बाद सभी भेड़े गश खाकर गिर गई और एक के बाद एक कर सभी भेड़ों की मौत हो गई।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद नाहरगढ़ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उनके द्वारा मृत भेड़ों का निकट के पशु चिकित्सालय भेजा गया, जहां मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद भेड़ों को दफनाया गया।
मौके पर मौजूद प्रशासनिक टीम ने पानी का सैंपल लिया है। पुलिस ने बताया की पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया