विदिशाः कलेक्टर- एसपी ने 88 वर्षीय वयोवृद्ध महिला मतदाता के घर पहुंचकर कराई होम वोटिंग
- ईसीआई की होम वोटिंग सुविधा प्रक्रिया हुई आसान, मतदान प्रक्रिया हुई सुगम
विदिशा, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग सुविधा प्रक्रिया आसान हुई है, जिससे मतदान प्रक्रिया सुगम हो गई है। आयोग की मंशा अनुरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में मंगलवार से से होम वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई है, जो एक मई तक जारी रहेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को स्वयं विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लश्करपुर में पहुंचकर 88 वर्षीय वयोवृद्ध महिला मतदाता श्यामबाई गुर्जर को होम वोटिंग कराई है। होम वोटिंग सुविधा से वयोवृद्ध मतदाता श्यामबाई गुर्जर ने सुगमतापूर्वक मतदान किया। मतदान दल के द्वारा मतदाता के घर पहुंचकर मतदान केंद्र की तर्ज पर तमाम प्रबंध सुनिश्चित करते हुए वोट करने की सुविधा मुहैया कराई गई थी।
कलेक्टर वैद्य ने वयोवृद्ध मतदाता श्यामबाई गुर्जर के घर पहुंचकर सबसे पहले उनका फूल माला से स्वागत किया और अपना परिचय देते हुए आने के उद्धेश्य को रेखांकित किया। हास्यात्मक वातावरण में मतदाता श्यामबाई गुर्जर ने कहा कि मैं कलेक्टर से बड़ी हूं। कलेक्टर ने भी उम्र का तकाजा देखते हुए मतदाता का बड़ा होना स्वीकार करते हुए दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वयोवृद्ध मतदाता ने दोनों हाथों से आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं अभिव्यक्त की।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों अनुसार विदिशा जिले में भी दिव्यांग एवं 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विदिशा जिले में निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी दर्ज कर दिव्यांग और 85 प्लस आयु वर्ग के कुल 306 मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस दौरान विदिशा एसडीएम एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर क्षितिज शर्मा, जनपद सीईओ प्रमोद कुमार खरे समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं मतदान दल मौजूद रहा।
दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं ने सुगमतापूर्वक किया मतदान
होम वोटिंग सुविधा से जिले की पांचो विधानसभाओं में दिव्यांग व 85 प्लस आयुवर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं ने सुगमता से मतदान किया है। मंगललवार को जिले की विदिशा विधानसभा क्षेत्र की 89 वर्षीय मतदाता मेवाबाई, ग्राम सुआखेड़ी निवासी 99 वर्षीय मतदाता हंसोबाई तथा विदिशा नगरीय क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 18 टीलाखेड़ी के दिव्यांग मतदाता 37 वर्षीय आलोक श्रीवास्तव ने होम वोटिंग सुविधा से सुगमता पूर्वक मतदान किया है। इसके अलावा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाता शीलाबाई एवं शमशाबाद के ही ग्राम जोहद 88 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता पानबाई एवं वरिष्ठ मतदाता राम सिंह के साथ-साथ जिले के अन्य दिव्यांग व 85 प्लस मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा से घर पर ही मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद