ग्वालियरः विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 78 शासकीय सेवक सम्मानित
- कलेक्टर ने सौंपे प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह
ग्वालियर, 8 जनवरी (हि.स.)। जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 78 अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी को बधाई व शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बताया गया कि विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट योगदान के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व सहयोगी स्टाफ, मास्टर ट्रेनर्स, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी व राजस्व निरीक्षक, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों सहित कुल 78 शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा