मंदसौर : पशुपतिनाथ को लगाया 56 भोग का नैवेद्य
Sep 1, 2024, 18:36 IST
मंदसौर, 1 सितंबर (हि.स.)। 1 सितम्बर रविवार को आज शिवना के तट पर चल रहें उत्सव के अंतर्गत नगर के सहयोग से प्रतिवर्ष नगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान पशुपतिनाथ महादेव को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 56 भोग का नैवेद्य लगाया गया। इसमें भगवान को नमकीन और विभिन्न मिठाईयों का नैवैद्य चढाया जाता है। इस 56 भोग महोत्सव में मंदिर का पूरा परिसर सुगंधित हो उठा। इस अवसर पर भक्तों बडी संख्या में दर्शन करने पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया