मप्र विस चुनावः मतदान केंद्र 71-किशुपुरा नंबर-3 में पुनर्मतदान में 47.18 प्रतिशत वोटिंग
Nov 21, 2023, 21:58 IST
भोपाल, 21 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत भिंड जिले की 09- अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर-3 में मंगलवार को हुए पुनर्मतदान में कुल 47.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान मतदान केंद्र 71-किशुपुरा नंबर-3 में हुई गड़बड़ी की शिकायते मद्देनजर यहां मंगलवार को पुनर्मतदान कराया गया। यहां शाम 6 बजे तक हुए मतदान में पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 47.94 रहा एवं महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 46.44 रहा। इस तरह इस मतदान केन्द्र पर कुल 47.18 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश