लोकसभा चुनावः मप्र की 9 सीटों पर मतदान जारी, शाम पांच बजे तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग
भोपाल, 7 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह 7 बजे से 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। प्रदेश की सभी 9 सीटों पर शाम पांच बजे तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा राजगढ़ में 72.08 और सबसे कम भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था। सुबह मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पहले सभी मतदान केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के अधिकृत एजेन्ट/प्रतिनिधि की मौजूदगी में मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि सभी नौ संसदीय क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजन ने बताया कि दोपहर एक बजे तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-1 मुरैना में 55.25 प्रतिशत, क्र.-2 भिण्ड (अजा) में 50.96 प्रतिशत, क्र.-3 ग्वालियर में 57.86 प्रतिशत, क्र.-4 गुना में 68.93 प्रतिशत, क्र.-5 सागर में 61.7 प्रतिशत, क्र.-18 विदिशा में 69.2 प्रतिशत, क्र-19 भोपाल में 58.42 प्रतिशत, क्र.-20 राजगढ़ में 72.08 प्रतिशत एवं क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 67.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद