ग्वालियरः शताब्दीपुरम से पुरानी छावनी साडा क्षेत्र तक बनेगी 40 मीटर चौड़ी सड़क

 


- संभागीय आयुक्त के समक्ष कंसलटेंट ने दिया प्रजेण्टेशन

ग्वालियर, 16 फरवरी (हि.स.)। ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा शताब्दीपुरम से पुरानी छावनी साडा क्षेत्र तक प्रस्तावित मास्टर प्लान की 40 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण एवं उसके आसपास के क्षेत्र को योजना के तहत विकसित किया जायेगा। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह के समक्ष शुक्रवार को योजना के संबंध में कंसलटेंट रूबिका जादौन द्वारा प्रजेण्टेशन के माध्यम से सम्पूर्ण योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि योजना क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को रूकवाने एवं अवैध निर्माण को हटाने के लिये नगर निगम आयुक्त को सम्पूर्ण जानकारी के साथ प्रस्ताव भेजा जाए। बैठक में योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने नगर निगम आयुक्त एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ हर्ष सिंह से कहा कि योजना क्षेत्र का भ्रमण करें और अवैध निर्माण को रूकवाने की कार्रवाई भी निगम स्तर से करें।

बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, एडीएम अंजू अरूण कुमार सहित ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधिकारी, संभागीय आयुक्त कार्यालय के नोडल अधिकारी विशाल प्रताप सिंह और कंसलटेंट एजेंसी के लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश