दतिया : अलग-अलग सड़क हादसों में 4 घायल, कार और बाइक की भिड़ंत, डिवाइडर से टकराया वाहन
दतिया, 20 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा माममे में दतिया में दाे अलग अलग हादसाें में चार लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए। पहले मामले में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक काे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दाे युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए । वहीं एक दूसरे मामले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में भी दाे लाेग गंभीर रुप से घायल हुए है। चाराें घायलाें का ईलाज जारी है।
जानकारी अनुसार राहुल उर्फ गोलू कुशवाहा पुत्र अंतर सिंह कुशवाहा (20) निवासी निवासी केवलारी साथी सानू खान पुत्र जमील खान (35) निवासी रिछरा फाटक के साथ बहादुरपुर जा रहा था। तभी सिविल लाइन थाना अंतर्गत महाराजपुरा गांव के पास कार क्रमांक यूपी 44 बीपी 7705 ने टक्कर मार दी। कार सवार सुल्तानपुर से दतिया आ रहे थे। हादसे में बाइक सवार दाेनाें युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए। जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
इधर, मोहना हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। कार में पांच लोग सवार थे। जो बर्थडे पार्टी में शामिल होकर दतिया लौट रहे थे। इस हादसे में दो लोग गंभीर घायल हुए है, जिनका उपचार जारी है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब 2.30 बजे की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे