अनूपपुर: चोरी की दो पहिया वाहन बेचते 4 गिरफ्तार, 12 बाइक जब्त

 


अनूपपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। भालूमाडा पुलिस ने रविवार को दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 12 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं। पुलिस ने गिरोह के चार आरोपितों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

भालूमाडा थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके ने रविवार को बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ड्रीम युवा होंडा कंपनी की दो पहिया वाहन सीजी16-सीई-3044 को बेचने के उद्देश्य भालूमाडा बाजार दफाई टैक्सी स्टैंड के पास खड़ा है। वाहन चोरी का लग रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित 22 वर्षीय कुलदीप द्विवेदी पुत्र सत्यदेव द्विवेदी, निवासी ग्राम बम्हनी से दो पहिया वाहन के दस्तावेज मांगने पर नहीं बता नहीं सका। जांच में पता चला कि वाहन चोरी का है। जिसे जब्त कर पूछताछ की, जिसमें आरोपित ने अन्य तीन साथियों के शामिल होने की बात बताई। तीन आरोपितों में 18 वर्षीय रामनारायण चर्मकार पुत्र मोहन चर्मकार, 22 वर्षीय सर्वेश पटेल पुत्र अवधेश पटेल, एवं 21 वर्षीय संजीव यादव पुत्र कामता प्रसाद यादव से 12 दो पहिया वाहन जप्त कर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस आसपास के क्षेत्र से चोरी हुई दो पहिया वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश