मंदसौर : जिला स्तरीय रोजगार मेले में 356 युवाओं को मिला रोजगार

 


मंदसौर, 28 अगस्त (हि.स.)। जिला स्तरीय रोजगार मेला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नयाखेड़ा, मंदसौर में आयोजित किया गया। रोजगार मेले के माध्यम से 14 कंपनियां द्वारा 356 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित जिलाधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में रोजगार के लिए आए युवा, पत्रकार मौजूद थे। मेले में कुल 514 पंजीयन किये गये जिसमें से कुल 356 को आॅफर लेटर वितरित किये गये।

रोजगार मेले के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा कहा गया कि रोजगार मेले का प्रयास जीवन को परिवर्तित करता हैं। दिल्ली, इंदौर, गुड़गांव जैसे कई स्थानों से रोजगार के लिए कंपनियां इस रोजगार मेले में आई हैं। इसका सभी युवा लाभ उठाएं। इसी तरह रोजगार मेले का आयोजन प्रतिमाह होते रहेंगे। जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार द्वारा कहा गया कि, युवा लक्ष्य के प्रति अडिग रहने वाला होता है। युवा कौशल की ताकत भारत देश के पास में है। इसके लिए पूरे भारत में 30 स्किल सेंटर शुरू होने जा रहे हैं। पीएम विश्वकर्मा से छोटे कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मंदसौर विधायक श्री जैन द्वारा कहा गया कि रोजगार मेले के माध्यम से 14 कंपनियों के द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में भी अधिक से अधिक युवाओं की भागीदार बढ़ती जा रही है।

जनपद अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि रोजगार मेले में 14 कंपनियों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। कृषि लाभ का धंधा बने, इसमें युवा आगे आकर काम कर रहे हैं। मंदसौर जिले में कई युवा जैविक खेती भी कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया