इंदौरः हुंडई कार से परिवहन की जा रही देशी प्लेन मदिरा की 35 पेटी जब्त
इंदौर, 28 अप्रैल (हि.स.)। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन को देखते हुये शराब के अवैध क्रय/विक्रय, परिवहन और भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत एक वाहन से परिवहन की जा रही देशी शराब की 35 पेटी जप्त की गई। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। दोनों की कीमत लगभग पौने छ: लाख रुपये है।
सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब लेकर आने पर सफेद कार हुंडई एक्सेंट को पुराना एबी रोड बिजलपुर फाटे के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया। रोकने पर एक व्यक्ति उतरकर भागा, जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम दीनानाथ पुत्र हरेकृष्ण पाटीदार होना बताया। वाहन चालक ने अपना नाम मयंक पुत्र किशोर यादव होना बताया। कार की समक्ष पंचान तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट और डिक्की में 35 पेटियों में देशी मदिरा प्लेन की रखी पाई गयी। गते की पेटियों को खोलकर चेक करने पर पेटियों में 1750 पाव के नग देशी मदिरा प्लेन थी। जो कि कुल 315 लीटर होना पाई गई। पकड़े गए वाहन का मूल्य 4 लाख 50 हजार रुपये है। शराब का मूल्य एक लाख 22 हजार 500 रुपये है। इस तरह वाहन व मदिरा का कुल मूल्य 5 लाख 72 हजार 500 रुपये बताया गया है।
36 और प्रकरण पंजीबद्ध
उल्लेखनीय है कि आबकारी की अलग-अलग टीमें दिन-रात अलग-अलग स्थानों पर सघन गश्त, भ्रमण और वाहन चेकिंग कर रही है। इस कार्यवाही को सम्मिलित करते हुए गत 27 अप्रैल 2024 को जिले के विभिन्न वृत्तों में की गयी कार्यवाहियों में कुल 36 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 1811 बल्क लीटर मदिरा , 910 किग्रा महुआ लहान, और 02 चार पहिया वाहन जप्त किये गए जिसकी सकल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
इसी कड़ी में 28 अप्रैल 2024 को वृत महू में आबकारी अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए बड़गोदा स्थित ए-वन ढाबा से आरोपी संजय वर्मा के कब्जे से 31 बल्क लीटर बीयर और 2.25 बल्क लीटर शराब जप्त की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा