अनूपपुर: 3 माह की बच्ची के पेट में गर्म हंसिये से 51 बार दागा, उपचार के दौरान मौत
अनूपपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताराडांड में मासूम बच्चे को दागने का मामला सामने आया है, जहां सामाजिक कुरीतियों को लेकर 3 माह की बच्ची के पेट को गर्म हंसिया की नोंक से 51 बार दागा गया है। जहां 31 दिसम्बर को उपचार के दौरान बच्चीन की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम ताराडांड निवासी उषा पति मोहन सिंह की तीन माह की बालिका को निमोनिया होने पर परिजनों ने अंधविश्वानस पुरानी रूढ़ीवादिता में बालिका के पेट में गर्म हंसिया से दगवाया गया। जिसके बाद अचानक बालिका की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने तत्काील बालिका को उपचार हेतु गंभीर हालत में जिला चिकित्साेलय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बालिका की नाजुक हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला