इंदौरः खाद्य विभाग की बड़ी छापामार कार्यवाही, अवैध रूप से संग्रहित 1932 बायो-डीजल और टेंकर जब्त
इंदौर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले में पेट्रोल-डीजल आदि के अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में जिले के देपालपुर तहसील के ग्राम धरावरा में संचालित अवैध बायो डीजल पंप पर मंगलवार देर रात को खाद्य विभाग के अमले द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बुधवार को बताया कि साम्राज्य बायो डीजल नामक पंप पर एक अवैध डिस्पेंसिंग यूनिट के माध्यम से बड़े वाहन के ईंधन टैंक में बायोडीजल डाले जाते सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रदीप जैन एवं दल द्वारा पकड़ा गया। मौके पर पंप पर एक छोटा डीजल टैंकर एमपी09- 2567 खड़ा था जिसमें 90 लीटर बायोडीजल संग्रहित पाया गया। पंप पर बने एक अंडर ग्राउंड टैंक 20 हजार लीटर की क्षमता वाला स्थापित पाया गया। इसकी जांच में लगभग 1842 लीटर बायो डीजल अंडर ग्राउंड टैंक में पाया गया। आरोपित अर्जुन सिंग (टैंकर ड्राइवर) द्वारा उक्त अवैध व्यापार पंप मालिक शुभम भानपुरकर निवासी रेती मंडी इंदौर के आदेश अनुसार किया जाना बताया गया। मौके से उक्त टैंकर वाहन एवं कुल 1932 लीटर बायोडीजल को जब्त किया गया। इसमें से 300 लीटर बायो डीजल डेड स्टॉक को अंडर ग्राउंड टैंक में सील किया जाकर परिसर को एवं डिस्पेंसिंग यूनिट सील किये एवं वाहन में मय बायो डीजल के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप को सुपुर्दगी में दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा