शहडोलः धार्मिक रीति-रिवाज के साथ 178 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

 


- जनप्रनिधियों एवं अधिकारियों ने दिया वर वधुओं को आशीर्वाद

शहडोल, 4 मार्च (हि.स.)। जनपद पंचायत जयसिंहनगर के चरभैया धाम में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 178 जोडे़ धार्मिक रीति-रिवाज एवं वैदिक मंत्रो के साथ परिणय सूत्र में बधे।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, विधायक मनीषा सिंह व शरद कोल, कलेक्टर वंदना वैद्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शामिल होकर वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 49 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश