जबलपुरः बड़ा पत्थर रांझी में बड़ी कार्रवाई, 171 कार्टून और तीन बोरियों में भरे पटाखे जब्त

 


- गोदाम बनाकर बिना लायसेंस के कर रखा था पटाखों का भंडारण

जबलपुर, 8 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले में पटाखों के भण्डारण और विक्रय स्थलों की प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की जा रही सयुंक्त जांच के दौरान गुरुवार को बड़ा पत्थर रांझी स्थित गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखे गये पटाखे जप्त किये गये। रांझी एसडीएम कुलदीप पाराशर के नेतृत्व में की गई जांच की इस कार्यवाही में सीएसपी विवेक गौतम, तहसीलदार राजीव मिश्रा एवं थाना प्रभारी नीलेश दोहरे भी शामिल थे।

रांझी एसडीएम कुलदीप पराशर ने जानकारी देते हुये बताया कि बड़ा पत्थर रांझी में हॉकर्स जोन से लगी सड़क पर टाइल्स की दुकान के पास बड़ी मात्रा में अवैध रूप से पटाखे रखे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर प्रशासन एवं पुलिस के सयुंक्त दल द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान यहां बने गोदाम में बड़ी मात्रा में कई कार्टूनों में पटाखों का भंडारण पाया गया।

एसडीएम ने बताया कि गोदाम सुरजीत सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह सरना निवासी मस्ताना चौक रांझी का बताया गया है। कार्यवाही के दौरान सुरजीत सिंह मौजूद नहीं हुये। इस गोदाम में अवैध रूप से 171 कार्टून और 3 बोरियों में पटाखे रखे पाये गये। इस स्थान पर पटाखों के भंडारण का कोई भी लाइसेंस नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि जांच की कार्यवाही में आबादी का क्षेत्र होने की वजह से गोदाम को खाली करा लिया गया है तथा जप्त पटाखों को ट्रक में भरकर कुंडम तहसील के ग्राम हंसापुर पड़रिया स्थित पटाखा भंडारण स्थल पर भेजा जा रहा है। पाराशर के मुताबिक पटाखों के अवैध भंडारण के इस मामले में विस्तृत जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश