आगरः क्रिकेट खेलते वक्त ग्राउंड पर बेहोश हुआ 15 वर्षीय बालक, कार्डियक अरेस्ट से मौत
आगरा मालवा, 6 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर में रविवार को क्रिकेट खेलते-खेलते एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। स्कूल के पास दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते समय वह अचानक बेहोश होकर ग्राउंड पर गिर गया। उसे साथ खेल रहे दोस्त सुसनेर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार का बुरा हाल है।
मामला सुसनेर के मिडिल स्कूल ग्राउंड का है। रविवार को क्रिकेट खेलने गए 15 वर्षीय किशोर माखन पुत्र बनेसिंह सौंधिया की मौत हो गई। उसे दोस्तों की मदद से पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल सुसनेर में लाया गया। यहां पर डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मृतक का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर