सतना लोकसभा सीट पर नामांकन के आखिरी दिन 13 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन
- सतना संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 22 अभ्यर्थियों ने पर्चे भरे
सतना, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की आखिरी दिन गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे तक 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। नामांकन भरने की प्रारंभ तिथि 28 मार्च से आखरी तिथि तक कुल 22 अभ्यर्थियों ने लोकसभा क्षेत्र सतना के रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग वर्मा के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
आखिरी दिन 4 अप्रैल 2024 को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में इण्डियन नेशनल कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा, मानवीय भारत पार्टी से अजीज अहमद कुरैशी, बहुजन समाज पार्टी से नारायण प्रसाद, राष्ट्रीय दलित आदिवासी महासभा से सुखलाल, राष्ट्रीय समाज पक्ष से शैलेन्द्र कुमार तथा निर्दलीय अभ्यर्थी के रुप में रायवेन्द्र, चन्द्रभान, दुर्गेश कुमार, कलीम अहमद, शिववरण, छेदीलाल, सफी उल्ला खान एवं राहुल दाहिया ने अपने पर्चे दाखिल किये। इसके पूर्व गणेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से, अजीत ने पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से, अशोक कुमार गुप्ता ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, हरिशंकर प्रसाद ने भारतीय जनमोर्चा पार्टी से, रंजना मिश्रा ने न्याय धर्मसभा पार्टी से, अशोक कुमार ने बहुजन द्रविड़ पार्टी से, ननकू ने अखिल भारतीय हिंद क्रांति पार्टी से तथा अशोक कुमार और ऋषभ सिंह उर्फ रिषभ सिंह निर्दलीय अपने नामांकन पर प्रस्तुत कर चुके हैं। इस प्रकार सतना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-9 के लिए कुल 22 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए है। रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग वर्मा 5 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करेंगे। अभ्यर्थिता से नाम वापसी 8 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक की जा सकेगी।
सामान्य प्रेक्षक ने स्ट्रांग रुम और निर्वाचन प्रकोष्ठों का किया निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सतना लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार (आईएएस) ने गुरुवार को सतना पहुंचने के दूसरे दिन शासकीय व्यकंट क्रमांक 1 स्थित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम, ईव्हीएम परिवहन मार्ग, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान मतदान सामग्री वितरण हेतु विधानसभावार मतदान दलों के सामग्री वितरण, मतदान सामग्री के रखने की व्यवस्था, वाहन पार्किग, पुलिस व्यवस्था, मतदान संपन्न होने के पश्चात मतदान सामग्री की वापसी की व्यवस्था एवं गणना कक्षों की जानकारी प्राप्त की। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के उपरांत कलेक्ट्रेट में निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिये संचालित प्रकोष्ठों का निरीक्षण कर कामकाजी गतिविधियों का जायजा लिया।
प्रेक्षक डॉ कुमार ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ, सी-विजिल, कंट्रोल रुम, 1950 हेल्पलाइन का निरीक्षण किया। उन्होने एमसीएमसी प्रकोष्ठ में तैनात निर्वाचन कार्मिकों द्वारा दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित पेड न्यूज से संबंधित विषय पर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक डॉ कुमार ने व्यय लेखा प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया। प्रकोष्ठ के अधिकारियों से व्यय निगरानी दलों द्वारा की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। प्रेक्षक ने सी-विजिल, डीसीसी, 1950 और विधानसभावार स्थापित शिकायत शाखा में तैनात कर्मचारियों से अब तक प्राप्त शिकातयों एवं उनके निराकरण की जानकारी ली। निर्वाचन प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सामग्री प्रकोष्ठ और कार्मिक प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, नोडल अधिकारी कमलेश्वर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, लायजनिंग आत्मप्रकाश चतुर्वेदी, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेंद्र सिंह एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा