11वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप: मप्र के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक

 


भोपाल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, गोरेगांव में 20 से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित 11वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप (शॉटगन) में सोमवार को मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक जीते। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 3 रजत, और 2 कांस्य पदक जीते, जिससे राज्य का नाम फिर से गौरवान्वित हुआ।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों को उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों की यह सफलता राज्य के खेल विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। इन युवा शूटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है और हम उनके भविष्य में और भी ऊँचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर