इंदौरः रेवती स्थित बीएसएफ रेंज पर लगेंगे 11 लाख पौधे, मंत्री मंत्री सिलावट ने लिया तैयारियों का जायजा
इंदौर, 27 जून (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को शहर के समीप रेवती रेंज में भ्रमण कर यहाँ जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत वृक्षारोपण के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि यहां 11 लाख पौधे अभियान के तहत लगाये जाना है। पौधे लगाये जाने के इस वृहत तथा विशाल कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
भ्रमण के दौरान सांवेर एसडीएम अजीत श्रीवास्तव सहित नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर में वृक्षारोपण के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। जल गंगा संर्वधन अभियान को सभी के सहयोग से जन आंदोलन बनाया जा रहा है। हम सब नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की ज़िम्मेदारी है कि इस अभियान को सफल बनाएँ। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों द्वारा वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता दी जा रही है। मंत्री सिलावट ने कहा कि वृक्षारोपण के बाद इन वृक्षों को सुरक्षित रखना, पल्लवित करना और बड़े करना हम सबकी ज़िम्मेदारी और चुनौती है।
सिलावट ने रेवती स्थित बीएसएफ रेंज पर 11 लाख पौधे लगाने के स्थान का मौका निरीक्षण किया एवं चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उपरोक्त स्थल पर नगर निगम की टीम के द्वारा गड्ढे करना, मिट्टी डालना, खाद भरना इत्यादि कार्य किये जा रहे है। साथ ही मंत्री सिलावट ने मिट्टी डालने के लिए नगर निगम की टीम के साथ श्रमदान भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद