मप्र विधानसभा चुनावः विजयपुर में 11 एवं बुधनी में 20 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
- बुधवार को विजयपुर में एक एवं बुधनी में तीन अभ्यर्थियों ने वापस लिए नाम निर्देशन पत्र
भोपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा उप निर्वाचन के तय कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई। अब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 में 11 अभ्यर्थी एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156 बुधनी में 20 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। बुधवार को नाम नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन विजयपुर में एक एवं बुधनी में तीन अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये।
यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब विजयपुर में 11 तथा बुधनी में 20 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गये हैं। इन अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 13 नवम्बर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवम्बर को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर