विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आयोजित शिविरों में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को किया जाए लाभान्वितः राजे

 


ग्वालियर, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्वालियर एवं दतिया जिले के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजे ने शुक्रवार को यहां विभागीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगाए जा रहे शिविरों में सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए।

राजे की अधयक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे शिविरों एवं अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संयुक्त सचिव भारत सरकार जितेन्द्र सिंह राजे ने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिन हितग्राहियों को योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त हुआ है, उनकी कहानी भी उन्हीं की जुबानी शिविर में सुनवाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को शिविर से जोड़कर योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्राप्त प्रचार वाहन के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी जन-जन तक पहुँचाई जाए। योजनाओं के संबंध में तैयार की गई फिल्मों का प्रसारण अधिक से अधिक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक देखें, ऐसे प्रबंधन हों।

शहरी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान की गई कार्रवाई के संबंध में नगर निगम आयुक्त हर्ष कुमार ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में सभी 25 जोनों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ शिविर में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के साथ ही स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न प्रकार के टेस्ट शिविर में किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वच्छता के कार्य में लगे सभी स्वच्छता दूतों का भी स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में लगाए गए अब तक के शिविरों में जिन योजनाओं के माध्यम से हितग्राही को लाभान्वित किया गया है उनमें उज्ज्वला योजना के तहत 1590, आयुष्मान कार्ड 3418, हैल्थ कैम्प के माध्यम से 11860 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, पीएम स्वनिधि के माध्यम से 802, पीएम आवास 79, आधारकार्ड 778 के आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है। शिविरों में अब तक 43 हजार 668 नागरिकों ने सहभागिता की है। इसके साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी 87 हितग्राहियों के माध्यम से सुनाई गई है। 203 नागरिकों के माध्यम से क्विज में भागीदारी की गई है।

ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे शिविरों के संबंध में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिये कुल 4 वैन प्राप्त हुई हैं। इसके साथ ही किसानों को ड्रोन की गतिविधियों की जानकारी देने के लिये एक ड्रोन भी प्राप्त हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 96 शिविरों का आयोजन किया गया है। शिविरों में अब तक 54 हजार 360 ग्रामीणों ने सहभागिता की है। स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से 13 हजार 883 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जीवन ज्योति बीमा योजना के माध्यम से 288, सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से 545 लोगों को लाभान्वित किया गया है। शिविरों में 444 हितग्राहियों के माध्यम से मेरी कहानी मेरी जुबानी के बारे में बताया गया है।

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के कैम्पों का भी किया अवलोकन

भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजे ने बैठक के पश्चात शहरी तथा ग्रमीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों का भी अवलोकन किया। शहरी क्षेत्र में वार्ड-58 में ओफो की बगिया में आयोजित शिविर में पहुँचे तथा विभिन्न काउण्टरों पर जाकर जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के टेकनपुर में आयोजित शिविर का भी अवलोकन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा