अनूपपुर: दो बाइक चोर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद

 


अनूपपुर, 26 जून (हि.स.)। जिले की रामनगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बुधवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 10 बाइक जप्त की है। आरोपितों ने बाइक को अपने घर के पीछे तंबू में छिपाकर लगाकर रखा था।

रामनगर थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रामनगर के सी सेक्टर तिराहे के पास एक व्यक्ति चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा हैं। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की बाइक बेच रहें 29 वर्षीय विशम्भर सिंह उर्फ गुलाब पुत्र नत्था सिहं पवार को पकड़ कर पूछताछ पर उसने अपने एक अन्य साथी घनश्याम बैगा के साथ मिलकर बाइक चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की बाइक को अपने घर के पीछे तंबू में छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों कों गिरफ्तार कर 10 बाइक बरामद की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश