(अपडेट) दिग्विजय की विदाई आपको करना है, मप्र का फिर बंटाधार नही होने देंगे: अमित शाह

 


राजगढ़, 26 अप्रैल (हि.स.)। दिग्गी राजा के समय में मप्र.नक्सलवाद से पीड़ित राज्य माना जाता था, किसानों के खेत में पानी पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं थी, बिजली आती नहीं थी, सड़कों में गड्ढे या फिर गड्ढ़ों में सड़क थी, साथ ही पूरा चंबल डाकूओं से भरा पड़ा था। दिग्गी राजा के साथ बंटाधार शब्द जुड़ गया है। अब मध्यप्रदेश का फिर बंटाधार नही होने देंगे। याद रखना भाई दिग्विजय की विदाई आपको करना है, बड़ा आदमी है, आशिक का जनाजा धूम से निकालाना।

यह बात केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजगढ़ के खिलचीपुर में भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उन्होंने जालपा मैया की जय कहकर संबोधन शुरु किया और कहा कि मप्र.का बंटाधार करने वाले दिग्विजय को हराना है, दस साल में प्रधानमंत्री मोदी ने अनेक कार्य किए हैं, जिनकी गिनती कराऊंगा तो सात दिन की भागवत कथा समाप्त हो जाएगी, लेकिन विकास कार्य खत्म नही होंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 70 सालों से अयोध्या में राम मंदिर को लटका रही, भटका रही और अटका रही थी। हमने पांच साल में केस जीता, भूमिपूजन किया और 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा की, रामलला टेंट से मंदिर में पधारे। कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा को निमंत्रण भेजा, वह नहीं गए, दिग्गी राजा भी नहीं गए। कांग्रेस ने अनुच्छेद-370 नहीं हटाकर आतंकवाद को बढ़ावा दिया, आज हमारा कश्मीर तिरंगे के साथ सम्मान से खड़ा है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस सालों से गरीबी हटाने की बात करती रही, लेकिन कुछ नहीं हुआ, पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है, चार करोड़ लोगों का घर दिया, तीन करोड़ को बिजली दी, दस करोड़ माताओं को सिलेण्डर दिया साथ ही 14 करोड़ लोगों को नल से जल देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इनके नेता खड़गे कहते है कि कश्मीर से मध्यप्रदेश या राजस्थान वालों को क्या लेना-देना अब आप इनको बताए कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने वहां से आतंकवाद का खात्मा किया है। उन्होंने कहा कि सांसद रोडमल नागर के दस साल के कार्यकाल में विकास की नई इबारत लिखी गई, जिसमें रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई के क्षेत्र में एतिहासिक कार्य किए गए। दूसरी तरफ दस साल के दिग्विजयसिंह के कार्यकाल में राजगढ़ से पलायन, सड़क की दुर्दशा देखते बनती थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे टर्म में देश आर्थिक स्थिति को लेकर विश्व की तीसरी शक्ति बनकर उभरेगा। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव ने कहा कि हमने किसानों के लिए एतिहासिक कदम उठाते हुए रजिस्ट्री के समय ही जमीन नामंत्रण की व्यवस्था की है।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री विश्वाश सारंग, राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, बंशीलाल गुर्जर, सांसद रोडमल नागर, विधायक हजारीलाल दांगी, अमरसिंह यादव, मोहन शर्मा, प्रियंका पैंची, लोकसभा प्रभारी विकास विरानी, संयोजक दीपेन्द्रसिंह चैहान, ज्ञानसिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष भाजपा, चिंतामन राठौर, धर्मेन्द्र सिकरवार, जिला मीडिया प्रभारी आनंद त्रिपाठी, सह मीडिया प्रभारी जगदीश दास मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश