हैदरनगर स्टेशन पर डाउन लाइन में 10 नवम्बर तक ट्रेनों का ठहराव बंद
पलामू, 2 नवंबर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय रेलमंडल के जपला, हैदरनगर और कोशियारा स्टेशन पर एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य के मद्देनजर कई ट्रेनों का परिचालन पहले ही बंद कर दिया गया है। कुछ परिवर्तित मार्ग पर चलाई जा रही है। गुरुवार से हैदरनगर स्टेशन पर ट्रेनें और भी थम-थम कर चल रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को हैदरनगर स्टेशन के डाउन लाइन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ। इससे कई यात्रियों को जानकारी के अभाव में स्टेशन से वापस लौटना पड़ा। ऐसी स्थिति 10 नवम्बर तक रहेगी, जिससे सफर करने वाले यात्रियों में चिंता बढ गई है। डाउन लाइन में यात्रा करने के लिए कोई भी ट्रेन की सुविधा नहीं है।
इस सम्बंध में हैदरनगर स्टेशन प्रबंधक एनएस खान ने बताया कि एनआई कार्य को लेकर गुरुवार से 10 नवंबर तक हैदरनगर स्टेशन पर डाउन लाइन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। वहीं रेलवे उपभोक्ताओं का कहना है कि डाउन लाइन में यात्रा थम गई है।
जिला मुख्यालय डालटनगंज, राज्य की राजधानी रांची व गढ़वा सिंगरौली जाने के लिए कोई ट्रेन न होने से मुश्किल बढ़ गई है। रेलवे मालगाड़ी को नियमित चला रही है, जबकि यात्रियों को सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। कहा कि जब भी ट्रेन का परिचालन बाधित होता है तो रेलवे उसका वैकल्पिक व्यवस्था करती है, लेकिन ट्रेन के ठहराव नहीं होने पर उक्त स्टेशनों पर कोई भी व्यवस्था नहीं कि गई। उपभोक्ताओं ने ट्रेन के ठहराव नहीं होने पर रेलवे से बस की सुविधा की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप