हरिहरगंज में खुलेगा अर्बन हॉस्पिटल, सरकार से मिली स्वीकृति

 




पलामू, 2 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार ने हरिहरगंज शहर में अर्बन हॉस्पिटल खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। हरिहरगंज हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि दौरे के क्रम में हरिहरगंज शहर के नागरिकों ने शहर के लिए अर्बन हॉस्पिटल की मांग की थी।

उन्होंने इस संबंध में पलामू के सिविल सर्जन से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था। सरकार को प्रस्ताव भेजने के उपरांत स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव से इसे स्वीकृति दिलाने का काम किया। जल्द ही बेकार पड़े सीएचसी भवन ने अर्बन हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जाएगा। अर्बन हॉस्पिटल में ओपीडी समेत प्रसव आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अर्बन हॉस्पिटल को स्वीकृति मिलने से हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के लोगों में खुशी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप