सड़क दुर्घटना में युवती की मौत, तीन घायल
लातेहार, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी कोलयरी के समीप शुक्रवार को देर शाम ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवती की मौत हो गई। वहीं एक महिला सहित तीन अन्य घायल हो गए ।
मृतका की पहचान आरती कुमारी (26) के रूप में हुई है। यह रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज की रहने वाली थी। जबकि घायलों में चंदवा निवासी सुमित लोहरा की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। लातेहार में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। दो अन्य घायल करण लोहरा और खुशी कुमारी का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लातेहार से चंदवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सिकनी कोलियरी के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल आ गया। जिससे आरती कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य घायलों को एंबुलेंस की मदद से लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार