स्वीप के तहत तोरपा में चला मतदाता जागरूकता अभियान
खूंटी, 12 अप्रैल (हि.स.)। स्वीप के तहत शुक्रवार को तेरपा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की थीम से अवगत कराते हुए सभी को मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया। इसी क्रम में विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर बीएलओ ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया।
ढोल बजाकर और गीत गाकर महिलाओं ने ग्रामीणों को 13 मई को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बीएलओ ने मुंडारी भाषा में मतदाताओं को जागरूक किया। तोरपा प्रखंड में हाट बाजारों में जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा ने दुकानों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया, ताकि जिले के सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल