स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुरू
लोहरदगा 9 सितंबर (हि.स.)। भारत स्काउट और गाइड जीवन में आपसी बंधुत्व की बनाए रखने का संदेश देता है। यह बात उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण समारोह का शुभारंभ झंडोत्तोलन के साथ करते हुए मुख्य अतिथि डीएसई दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने कही।
दास सुनंदा ने स्काउट गाइड के बच्चों से मुखातिब होते हुए कहा कि संस्था बच्चो के उज्जवल भविष्य के साथ, जीवन में चुनौतियों से संघर्ष करने की दिशा में कार्य करता है। भारत स्काउट गाइड बच्चों में अनुशासन के साथ साहसी बनने की सीख देता है। उर्सू लाइन बालिका उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर आश्रिता कंडूलना ने संस्था द्वारा विभिन्न अवसरों पर किए गए कार्यक्रम सराहनीय बताया और कहा कि सच्चे मन से बच्चे आगे बढ़ें। लक्ष्य की प्राप्ति करें।
इस मौके पर शिविर प्रधान पुष्पा बाखला,ट्रेनर संध्या सिंह, संध्या कुजूर, रेणु कुजूर, दीप्ति एक्का, सरोज तिर्की के अलावा अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर