सेवा भारती के चिकित्सा शिविर में 52 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
Jun 2, 2024, 17:09 IST
लोहरदगा, 3 जून (हि.स.)। सेवा भारती के तत्वावधान में चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 52 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहेगा की जरूरतमंदों की सेवा करते हुए उनके अच्छे से अच्छे इलाज की व्यवस्था करा सकें। डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि तेज धूप में सिर पर गमछा लगाकर या छाता लेकर ही निकलें। बदलते मौसम में बच्चों एवं बुजुर्गों को स्वास्थ के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश