सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच किया जरूरी सामानों का वितरण

 


-अपने परिवार, समाज और गांव के विकास के लिए काम करें युवा : कमांडेंट

खूंटी, 16 जनवरी (हि.स.)। सीआरपीएफ 94 बटालियन ने मंगलवार को अड़की प्रखंड अंतर्गत बिरबांकी और कोरबा में जन कल्याणकारी कार्यक्रम चलाया । इस दौरान ग्रामीणों के बीच सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कंबल, पानी के बकेट, सोलर लैंप, स्टोरेज और अन्न भंडारण के सामान के साथ ही मच्छरदानी और अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया गया।

सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युंजय कुमार, उप कमांडेंट संतोष कुमार, सहायक कमांडेंट राजेंद्र सिंह एवं गोपाल सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से हर साल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। मौके पर कमांडेंट ने ग्रामीण युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने परिवार, समाज और गांव के विकास के लिए काम करें और शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में भागीदारी कर आगे बढें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल