विभिन्न संस्थानों में चलाया गया मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

 


खूंटी, 25 अप्रैल (हि.स.)। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विभिन्न संस्थानों में भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थानों और बैंकों में वीएपी वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन कर मतदाताओं को मतदान के महत्व की दी गई जानकारी।

इस अवसर पर आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में ग्राम स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। स्वीप के तहत जागरूकता गतिविधियां व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल