विधायक ने खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के 19 वार्ड और 67 मुहल्लों में विद्युत संयोजन का मामला उठाया

 


खूंटी, 21 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से अल्पसूचित प्रश्न के तहत खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के 19 वार्ड और 67 मुहल्लों में विद्युत संयोजन से संबंधित मामला उठाया। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा कि अभी भी नगर क्षेत्र में बांस-बल्ली के सहारे विद्युत संयोजन का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं।

विधायक ने अध्यक्ष से लिखित रूप में पूछा कि सरकार आखिर कब तक शहर के विभिन्न वार्डों और मुहल्लों में बिजली के पोल और तार उपलब्ध कराकर विद्युतीकरण करने का विचार रखती है। इसके जवाब ने संबंधित विभाग के मंत्री ने लिखित रूप से बताया कि जून 2024 यानी छह माह के अंदर विद्युतीकरण कार्य कर लिया जाएगा। इसकें साथ ही

झारखंड के 65 लाख परिवारों को प्रत्येक महीने एक किलो दाल का वितरण सरकार द्वारा अनुदानित दर पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में किया जाना था और इसके लिए 555 करोड रुपये की राशि का भी आवंटन किया गया था, लेकिन अभी तक दाल का वितरण नहीं किया गया है। इस पर विधानसभा में संबंधित विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि दो दिन पूर्व ही दाल खूंटी जिले में उपलब्ध करा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल