वाहन के माध्यम से प्रशासन चला रहा मतदाता जागरुकता अभियान

 


खूंटी, 6 फ़रवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) और निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन सह मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वाहन का संचालन किया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से तिथि वार जिले के 60 खूंटी एवं 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में जाकर इवीएम वीवीपैट के संबंध में जानकारी मतदाताओं को दी जा रही है। इसके साथ ही समाहरणालय, विकास भवन व अनुमंडल कार्यालय में इवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर वोटर्स अवेयरनेस कॉन्टेस्ट शुरू किया है। वीडियो सांग मेकिंग, शॉर्ट फिल्म मेकिंग, रील्स और पोस्टर प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने के लिए 31 मार्च तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागी सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट में सकते हैं। वीडियो सांग और फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में 50,000 रुपये तक, रील्स मेकिंग में 20,000 रुपये तक और पोस्टर डिजाइनिंग में 15,000 रुपये तक का नकद पुरस्कार मिल सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल