वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने छात्रों के मुद्दे पर विश्वविद्यालय में किया हंगामा
पलामू, 3 नवंबर (हि.स.)। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। नेतृत्व फेडरेशन की जिला समिति ने किया। श्रवण सिंह ने कहा कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय भगवान भरोसे चल रहा है। यहां के पदाधिकारी नियमित रूप से विश्वविद्यालय तक नहीं आते। विकास यादव ने कहा कि विद्यार्थी अब त्रस्त को चुके हैं। वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहें हैं। एक भी सत्र नियमित नहीं है।
जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि सत्र 18-21 और 19- 22 के जेनेरिक पेपर की परीक्षा अभी तक नहीं आयोजित की गई है, जबकि इसकी सूचना छह-सात माह पहले ही दी गई थी। जिला सचिव मोहित साहू ने कहा कि स्नातकोत्तर 22-24 सत्र की भी एक सेमेस्टर तक पूरी नहीं हुई है। विद्यार्थी अब थक हार गए हैं। जिला उपाध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय से कोई भी उम्मीद करना बेवकूफी है। अधिकारी लगातार अपने वादों से मुकर रहें हैं। वेद प्रकाश ने कहा कि यहां के छात्रों को अधिकारियों से मिलना भी दुर्लभ हो गया है। अपनी समस्याओं को लेकर विद्यार्थी मिल भी नहीं सकते।
स्वास्तिक सिन्हा ने कहा कि यहां के पदाधिकारी विश्वविद्यालय के बच्चों के भविष्य को खराब कर रहें हैं। इसके खिलाफ अब बड़े आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है। इसके बाद फेडरेशन के लोगों ने विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया। सीसीडीसी एके पांडे ने उनसे वार्ता की और उसके बाद डीएसडब्ल्यू अंबालिका प्रसाद ने सभी छात्रों को अपने कक्षा में बुलाकर वार्ता की। जहां कुलसचिव राकेश कुमार, सीसीडीसी एके पांडेय, सहायक परीक्षा नियंत्रक मौजूद थे। सभी ने कहा कि बी.एड के परीक्षा परिणाम और जेनेरिक पेपर की परीक्षा यथासंभव जल्द से जल्द आयोजित की जाएगी। सभी सत्रों को नियमित करने की पूर्ण कोशिश की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप