लोहरदगा में हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

 




लोहरदगा 19 अगस्त (हि.स.)। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक राखी का पवित्र त्योहार लोहरदगा जिला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। भाईयों ने भी बहनों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए सुरक्षा का वचन दिये। इस अवसर पर हर तरफ हर्ष और उत्साह का वातावरण देखा गया। मिठाइयों की भी खूब बिक्री हुई। दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ रही।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह