लोहरदगा में सामुदायिक भवन एवं लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास

 


लोहरदगा, 28 नवंबर (हि.स.)। मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा हजरत बाबा दुखन शाह मजार के सामने विधायक मद से निर्माण के लिए सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। साथ ही आयशा कच्छी विद्यालय लोहरदगा में विधायक मद से निर्माण के लिए लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास किया।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है की सभी वर्गों का विकास हो। फलस्वरूप विधायक मद से दो कमरों का शिलान्यास किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ आयशा कच्छी विद्यालय लोहरदगा में विधायक निधि से पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। विधायक निधि से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभिन्न पुस्तक भी प्रदान किया जाएगा।

इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश