लोहरदगा में संपूर्णता अभियान के तहत निकाली प्रभात फेरी
लोहरदगा, 6 जुलाई (हि.स.)। नीति आयोग की ओर से प्रारंभ अभियान संपूर्णता अभियान को लेकर आज प्रभात फेरी का आयोजन समाहरणालय प्रांगण लोहरदगा से नगर भवन तक किया गया। इसका शुभारंभ जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह और आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग ने हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रभात फेरी में नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय लोहरदगा के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बैनर व तख्तियों के माध्यम से संपूर्णता अभियान को सफल बनाने की अपील की। संपूर्णता अभियान में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, पोषाहार, बच्चों का टीकाकरण, स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराना, स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड उपलब्ध कराना और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना है। यह सभी उपलब्धियां अगले तीन माह यानी सितंबर तक हासिल कर लिया जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपी
/चंद्र प्रकाश