लोहरदगा में मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यशाला आयोजित
लोहरदगा, 27 जनवरी (हि.स.)। झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के मार्गदर्शन में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित सभागार में एक दिवसीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा राजेंद्र बहादुर पाल, एसपी हारिश बिन जमां, फैमली जज श्री सुभाष, पोक्सो स्पेशल जज अखिलेश कुमार तिवारी, डीएलएसए सचिव राजेश कुमार और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पुजारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन भाषण में डालसा अध्यक्ष सह पीडीजे ने डीएलएसए के जरिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की तारीफ की और प्रतिभागियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आह्वान किया। डालसा अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर पाल ने कहा कि प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को पूछ कर शंकाओं को खत्म करें ताकि अधिनियम को सही ढंग से लागू किया जा सके।
प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट अखिलेश कुमार तिवारी ने पॉक्सो एक्ट के विभिन्न पहलुओं से लोगों को अवगत कराया और विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। प्रधान मजिस्ट्रेट पूजा कुमारी लाल ने पॉक्सो एक्ट के तहत बालकों के संरक्षण संबंधी विभिन्न प्रावधानों को बताया।
प्रोबेशन अफसर अनुराग मेराज टोप्पो ने एसआई रिपोर्ट एवं बच्चों एवं उसके माता-पिता के काउंसलिंग के महत्व को बताया। सदर अस्पताल के डीएस डॉ शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि चिकित्सक की जांच में पॉक्सो के हर बिन्दुओं पर गंभीरता से जांचने और समझने की आवश्यकता है। क्योंकि, इस परिस्थिति में पीड़िता और उनके परिवार के मन में भय व्याप्त रहता है।
कार्यशाला में लोहरदगा जिले में प्रतिनियुक्त विभिन्न थानों से आए पुलिस अधिकारी, सदर अस्पताल के डाक्टर, बाल कल्याण समिति के सदस्य, एलएडीसीएस के अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ अधिवक्ता, एनजीओ प्रतिनिधि एवं अर्ध न्यायिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश