लोहरदगा में मतदाताओं को किया जागरूक
Apr 20, 2024, 18:22 IST
लोहरदगा, 20 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पलाश (जेएसएलपीएस) के जरिए कुडू, किस्को एवं कैरो प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत संकुल/ग्राम संगठन/स्वयं सहायता समूह स्तर पर सखी मंडल की दीदियों ने स्वीप विशेष बैठक आयोजित करके शपथ लिया। स्वीप पुस्तिका का वितरण किया गया।
इसके अलावा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सखी मंडल की दीदियों के जरिए लोगों को मतदान कैसे करना है और प्रयोग होने वाली उस मतदान अंगुली को एकसाथ सामूहिक रूप से वृत्ताकार प्रदर्शित भी किया गया ताकि लोगों को वोट के प्रति जागरुकता बढ़े इत्यादि माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा विभिन्न ग्रामीण हाट बाजारों में भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश