लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर ने आवास निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

 




लोहरदगा, 28 सितंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भण्डरा प्रखण्ड कार्यालय परिसर और सदर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में दोनों स्थानों पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आवास, पर्यवेक्षक का आवास, तृतीय वर्ग कर्मचारी आवास और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आवास का शिलान्यास किया। इन आवासों को एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य है। भण्डरा में बनने वाले आवास के लिए प्राक्कलित राशि 579.231 लाख रुपये और सदर प्रखण्ड में बनने वाले आवासों के लिए प्राक्कलित राशि 586.341 लाख रुपये है। शिलान्यास के मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्य के लिए तत्पर है। राज्यभर में योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास कार्य किये जा रहे हैं। लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। राज्य में पहले 20 लाख लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा था, जिसकी संख्या अब 25 लाख हो गयी है। गरीब लोगों के लिए अगस्त माह तक का बिजली बिल माफ कर दिया गया है। यह सरकार लोकप्रिय और आम लोगों की सरकार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर