लोहरदगा में बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

 




लोहरदगा, 15 जून (हि.स.)। बकरीद के मद्देनजर शनिवार को जिला परिषद कार्यालय स्थित सभाकक्ष में शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि बकरीद का त्यौहार सदियों से मनाया जा रहा है। लोग इस त्यौहार में छिपे मूल उदे्श्य कुर्बानी को भूलते जा रहे हैं। इसकी मूल भावना को लोगों को बताये जाने की आवश्यकता है। इस त्यौहार को इस तरह मनायें कि किसी की भी भावना को ठेस ना पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुर्बानी का कार्यक्रम किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक स्थल पर नहीं होना चाहिए। इसे लोग अपने घर के परिसर में ही करें। साथ ही जो भी अपशिष्ट बचता है उसका निपटान अच्छी तरह होना चाहिए। नगर परिषद इस दिशा में बेहतर व्यवस्था करे। शहर में पानी और बिजली की व्यवस्था नियमित रूप से मिलती रहे। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें। किसी भी प्रकार से शांति-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए।

उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहेंगे। कुर्बानी का अवशेष सही तरीके से हटवा देंगे। विधि-व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बकरीद का त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सभी का योगदान जरूरी है।

उप विकास आयुक्त ने सेन्हा में कुआं धंसने की घटना पर कहा कि घटना के बाद सभी प्रखण्डों में निर्माणाधीन कुओं की जांच करायी गई, जिसमें दुर्घटना की संभावना वाले कुओं का निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है। कुआं निर्माण से संबंधित मैटैरियल की आपूर्ति की जा रही है। यदि किन्हीं को इस संबंध में कोई सूचना मिलती है तो तुरंत बतायें, कार्रवाई होगी।

बैठक में अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी समेत शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश