लोहरदगा में पुलिसकर्मियों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

 


लोहरदगा, 6 मई (हि.स.)। बक्सीडीपा स्थित न्यू पुलिस लाइन में बैलेट पेपर के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने मतदान किया। बैलेट पेपर के माध्यम से उन पुलिसकर्मियों को मतदान का अधिकार दिया गया है, जिन्हें मतदान ड्यूटी में लगाया गया है। पुलिसकर्मियों का मतदान अधिकारियों की निगरानी में हुई।

इस दौरान मुख्य रूप से एलआरडीसी सुजाता कुजूर, नगर परिषद प्रशासक जयपाल सिंह, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेटा, मेजर शेरू कुमार रंजन सहित मतदान कर्मी तथा सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश